जिस जमाती को मृत बताया वो स्वस्थ होकर लौटा ......
जिस जमाती को मृत बताया वो स्वस्थ होकर लौटा


 

मुंबई। झूठी खबरों का कारोबार अपनी सारी हदें पार कर चुका है। इसका उदाहरण इंदौर में देखने को मिला । दरअसल अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत ने मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक जमाती के कोरोना से मौत होने की खबर दिखाई थी। लेकिन जिस जमाती की मौत की ख़बर दिखाई थी,उनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई।इंदौर के अस्पताल से जब वो बाहर निकला तो डॉक्टरों ने तालियां बजाकर खरगोन निवासी नूर मोहम्मद को शानदार बिदाई दी।