एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली मे हुआ सम्मान समारोह संपन्न! अंतर्राष्ट्रीय संस्था "द अमेरिकन यूनिवर्सिटी फॉर ग्लोबल पीस ने किया भारत में कोरोना योद्धाओं का सम्मान!


अंतरराष्ट्रीय संस्था "द अमेरिकन यूनिवर्सिटी फॉर ग्लोबल पीस ने किया भारत में कोरोना योद्धाओं का सम्मान!

एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली मे हुआ सम्मान समारोह संपन्न!

ओपन एयर टाइम्स राष्ट्रीय मीडिया के सौजन्य से  -

 


अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के मौके पर 


अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के मौके पर 

आर्य युवा केन्द्र सम्बद्ध रास्टीय सेवा भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महिला उध्यमि मेले का शुभारभ केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने किया।


 
महिला  उद्यमियों के स्टाल का निरिक्षण किया ।दुसरे दिन पुर्व केन्द्रीय मंत्री माननिय प्रताप चन्द सारंगी जी रहे, रेलवे बोर्ड से श्री रमेशचंद जी , लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल जी,  व पुर्व सांसद माननिय प्रदिप गांधी जि रहे ।


तीसरे एवं अंतिम दिवस
विशेष अतिथि 
श्रीमती अर्चना मीना और अन्तर्राष्ट्रीय अकैडमी एयूजीपी यूएसए. की भारत की राजदूत 
डॉ ताहेरा एहसान द्वारा 
आर्य युवा केन्द्र सम्बद्ध राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा आयोजित
महिला  उद्यमियों के स्टॉल का निरिक्षण किया गया ।



कार्यक्रम मे आए देश भर से भाग लेने वाली उध्यमि महिलाओं का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया देश भर के विभिन्न प्रांतों से आई सभी महिलाओं ने अपने अपने प्रांतों के लोकसंगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें रजिस्थान का लोकसंगीत मन को मन मुग्ध कर गया. इस कार्यक्रम में 
देश भर कि 60 उद्यमियों ने भाग लिया 
इस अवसर पर 
विशेष अतिथि 

अन्तर्राष्ट्रीय अकैडमी एयूजीपी यूएसए. की भारत की राजदूत डॉ ताहेरा एहसान , 


श्री सोमित्रा खान जी माननीय संसद सदस्य


श्रीमती पूजा कालीपी मिश्रा जी
उपाध्यक्ष भाजपा, 
श्रीमती अर्चना मीना सोशल एक्टिविस्ट 


श्रीमती अर्चना मीना सोशल एक्टिविस्ट 

सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया 

इस कार्यक्रम विशेष अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय अकैडमी एयूजीपी यूएसए. की भारत की राजदूत डॉ ताहेरा एहसान साथ ही ओपन एयर टाइम्स राष्ट्रीय मीडिया की संस्थापक एव प्रधान संपादक हैं। 

डॉ ताहेरा एहसान को भारत से 
एकेडेमी ऑफ यूनिवर्सल ग्लोबल पीस यूएसए और अमेरिकन यूनिवर्सिटी फॉर ग्लोबल पीस यूएसए नामक संस्था का भारत में प्रतिनिधित्‍व 
करती हैं। 




प्रोफेसर डॉ मधु कृष्ण के सानिध्य मे जो AUGP USA संस्था के संस्थापक हैं उनका लक्ष्य दुनिया के 120 देशों तक अपनी पहुंच क़ायम करने का है. Covid-19 - कोरोना अंतराष्ट्रीय महामारी के दौरान AUGP USA द्वारा कई राहत कार्य किए गए हैं। 

उसी श्रंखला में भारत की राजदूत डॉ ताहेरा एहसान द्वारा भारत भर से खोज कर निकाले हुए Corona योद्धाओं का सम्मान किया. 
इस में उन लोगों का चयन किया गया जिन्होंने अपने कर्तव्य परायणता का परिचय देकर इस भीषण महामारी के दौरान लोगों की हर संभव मदद की,उन तक राहत पहुंचाई, और अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्यों को निभाया.
उनमे कुछ विशिष्ट नाम जिन्हें अंतरराष्ट्रीय Corona योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया





पुशेश अटरियाआर्य युवा केंद्र दिल्ली के संस्थापक, भारत में संगठन की गतिविधियों का विस्तार किया 

राजस्थान, हिमाचल प्रदेश राज्यों झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा। प्रांतीय कार्यालय
की सफलता के लिए काम करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की टीम
अपने संबंधित क्षेत्रों में महारत हासिल करके परियोजनाएं।
संबद्ध है
संगठन विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है जैसे
कृषि प्रशिक्षण, खादी ग्रामोद्योग कार्य सह, एमएसएमई आदि।
प्रयासरत हैं! 




सय्यद राशिद अली, टीम 
BBM के राष्ट्रीय सचिव, शोएब हाशमी, राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा इनकी टीम के द्वारा किए गए (कोरोना काल में) उत्कर्ष सामाजिक कार्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया



सलीम खान जिन्होंने 
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष  कार्यों से 
युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम की तथा कोरोना काल के उस नाज़ुक दौर में अपनी जान पर खेल कर अपना सर्वस्व दिया. 


महंत सुभाष गोस्वामी, संरक्षक हिंदू सेना, पूर्व केंद्र सरकार के अधिकारी, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली।
ने अपने जीवन काल में सामाजिक कार्यों में उत्कर्ष योगदान दिया तथा 
कोरोना काल के उस भीषण समय में उत्कर्ष भूमिका निभाई 


राजदूत डॉ ताहेरा एहसान ने उन सभी चयनित corona योद्धा उम्मीदवारों (Candidate) को यही संदेश दिया कि अपने कर्तव्यों को निभाते हुए सदा इसी प्रकार अपनी मानवता का परिचय देते रहें.